कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हुए थे 351 करोड़ रुपये, अब भरा टैक्स
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू उनके ठिकानों से 351 करोड़ रुपये नकदी मिलने के कारण चर्चा में आए थे। अब उन्होंने इसी नकदी से संंबंधित कुछ टैक्स जमा किया है। साहू ने पिछले साल के आयकर रिटर्न को संशोधित करते हुए 150 करोड़ रुपये की कमाई पर टैक्स भरा है। उन्होंने बाकी पैसों को इस साल की कमाई बताया है, जिस पर वो आगे रिटर्न दाखिल करेंगे।हालांकि, वे अभी 50 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे सके हैं।