ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए पीएम, किंग चार्ल्स III से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री पद की ली शपथ
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
भारतीय मूल के कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक मंगलवार को बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए. प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले संबोधन में सुनक ने कहा: ब्रिटेन आर्थिक संकट में है, आर्थिक स्थिरता मेरे एजेंडे में सबसे ऊपर है ,मेरे काम जोर से बोलेंगे. मैं लोगों की मदद के लिए अपना सब कुछ दे दूंगा.उम्मीद है कि मैं मांगों पर खरा उतरूंगा.