x

अगले 5 साल के लिए सरकार ने डालमिया ग्रुप को सौंपा दिल्ली का लाल किला

Shortpedia

Content Team

मोदी सरकार ने अब लाल किले व ताजमहल को प्राइवेट कंपनियों के हवाले कर दिया है. अब से लाल किले का जिम्मा डालमिया ग्रुप और ताजमहल का जिम्मा GMR व ITC समूह की कंपनियों को सौंप दिया गया है. पर्यटन मंत्री केजे अल्‍फोंस के अनुसार सरकार की 'अडॉप्ट अ हेरिटेज' योजना के तहत उठाये गए इस कदम के बाद अब से अगले 5 साल के लिए इन दोनों जगहों के रखरखाव व पर्यटकों को मुहैय्या कराई जाने वाली जनसुविधाओं की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों कंपनियों की होगी.