x

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के खिलाफ पार्टी में बगावत, सांसद ने अविश्वास पत्र पेश किया

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के फैसलों का अब पार्टी के भीतर ही विरोध शुरू हो गया है। गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त करने के बाद कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद एंड्रिया जेनकिन्स ने सुनक के खिलाफ अविश्वास पत्र पेश किया है। सांसद जेनकिन्स ने 1922 समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी को एक पत्र लिखकर सुनक के लिए फैसलों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ये पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया है।