बिहार में रेलवे की 700 करोड़ रुपये की संपत्ति तबाह, 718 गिरफ्तार
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
सेना में भर्ती की केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देशभर में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। बिहार में इस योजना का सबसे अधिक विरोध हो रहा है और लाखों युवा सड़कों पर हैं। आंदोलन के दौरान हिंसा भी सबसे अधिक बिहार में हुई है और पिछले चार दिन में यहां कई ट्रेनों को फूंका जा चुका है। रेलवे के एक अनुमान के मुताबिक, युवाओं ने उसकी लगभग 700 करोड़ रुपये की संपत्ति को जलाकर खाक कर दिया है।