बेकॉप्स कंपनी मामले में जेटली ने राहुल को घेरा, बोले-रक्षा सौदागर बनने की चाह रखने वाला आज PM बनना चाहता है
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पीसी के दौरान ब्रिटेन और देश में बैकॉप्स नाम की कंपनी बनाने के मामले में राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बैकॉप्स कंपनी में कांग्रेस अध्यक्ष के 65% शेयर हैं. जेटली ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जो पहले रक्षा सौदागर बनने की ख्वाहिश रखता था वो आज भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहता है. जेटली ने दावा किया कि यह कंपनी कोई मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट नहीं है.