x

143 वस्तुओं पर GST दरें बढ़ाने की तैयारी, परिषद ने राज्यों से मांगी राय

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) परिषद राजस्व में वृद्धि के लिए कुछ सामानों पर दरों में बदलाव करने पर विचार कर रही है। इसके लिए राज्यों से उनकी राय मांगी गई है। जिन वस्तुओं पर कर की दरों में बदलाव होना है उनमें पापड़, गुड़, पावर बैंक, घड़ियां, सुटकेस, हैंडबैग, परफ्यूम, 32 इंच से कम साइज के कलर टीवी, चॉकलेट, च्यूइंग गम, सेरेमिक सिंक, वॉश बेसिन, चश्मे, चश्मों के फ्रेम, कपड़े, चमड़ों की एक्सेसरीज समेत 143 वस्तुएं शामिल हैं।