डिस्कॉम पर बिजली उत्पादक कंपनियों का बकाया अक्टूबर में 29 प्रतिशत बढ़कर पहुंचा 1.38 लाख करोड़ रुपये
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हालिया PRAAPTI पोर्टल से जानकारी मिली है कि बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) पर बिजली उत्पादक कंपनियों (जेनको) का बकाया अक्टूबर, 2020 में सालाना आधार पर 29% बढ़कर 1,38,187 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। अक्टूबर, 2019 तक डिस्कॉम पर बिजली वितरण कंपनियों का बकाया 1,06,734 करोड़ रुपये था। दरअसल डिस्कॉम को बेची गई बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए 45 दिन का समय होता है। उसके बाद यह राशि पुराने बकाये में आ जाती है।