PNB महाघोटाला केस :ED ने जब्त की चौकसी की 1217 करोड़ की संपत्ति
Shortpedia
Content TeamPNB घोटाले में ED ने चौकसी की 41 अचल सम्पत्तियो को जब्त कर लिया है इस सम्पत्ति की कीमत लगभग 1217 करोड़ रुपये है. इनमे मुंबई में स्थित 15 फ्लैट और 17ऑफिस कोलकाता का शॉपिंग मॉल,अलीबाग का फार्महाउस आदि शामिल है। बैंक फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार द्वारा 1 नया कानून लाया जा सकता है। इसके तहत विदेश में बैठे देनदार जिन पर बैंको का 100 करोड़ या उससे अधिक बकाया है, उन देनदारों की सम्पत्तियो को कुर्क किया जायेगा।