पीएम शहबाज ने नौ अगस्त को नेशनल असेंबली भंग करने की घोषणा की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नौ अगस्त को नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की। गुरुवार को संसद के सदस्यों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में संसदीय नेताओं से मुलाकात के बाद पीएम शहबाज ने यह निर्णय लिया। इस दौरान देश के राजनीतिक हालात पर गहन चर्चा की गई। पीएम शहबाज ने सांसदों से इनपुट मांगा और कार्यवाहक प्रधानमंत्री और कार्यवाहक सरकार की व्यवस्था पर भी चर्चा की।