मन की बात में PM मोदी का संबोधन, कहा- इटली से लाए भारत की बहुमूल्य धरोहर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (27 फरवरी को) अपने मन की बात कार्यक्रम के जरिए कहा कि हम इस महीने की शुरुआत में भारत, इटली से अपनी एक बहुमूल्य धरोहर को लाने में सफल हुआ है. ये धरोहर है, अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की हजार साल से भी ज्यादा पुरानी प्रतिमा. ये मूर्ति कुछ वर्ष पहले बिहार में गया जी के देवी स्थान कुंडलपुर मंदिर से चोरी हो गई थी. लेकिन अनेक प्रयासों के बाद अब भारत को ये प्रतिमा वापस मिल गई है.