x

1 सितंबर से पीएम मोदी खोलने जा रहे हैं देश में एक और नया बैंक

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

पीएम मोदी 1 सितंबर से नए बैंक की शुरूआत करने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नए बैंक IPPB की शुरुआत से 3 दिन पहले ही बैंक के खर्च की लिमिट 80 प्रतिशत बढ़ा दी है। जिसके बाद बैंक खर्च को 1,435 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दे दी गई है। शुरु में IPBB की देशभर में 650 ब्रांच और 3,250 एक्सेस प्वाइंट खुलेंगे। ये बैंक बचत खाता, चालू खाता, मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान जैसी कई सेवाएं देगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से 1.55 लाख डाकघर जोड़े गए हैं।