प्रधानमंत्री ने 7 महिलाओं के सुपुर्द किए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के मौके पर पीएम मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स 7 वुमेन अचीवर्स को सौंपे। प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल से पहला ट्वीट फूड बैंक इंडिया की संस्थापक स्नेहा मोहनदास ने किया है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किय। सभी 7 वुमेन अचीवर्स प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए अपने जीवन के अनुभव शेयर करेंगी। दूसरी ओर आज राष्ट्रपति कोविंद भी नारी शक्ति पुरस्कार वितरित करेंगे।