पठानकोट में बोले पीएम, 'हम हंसता पंजाब, बसदा पंजाब, नचदा पंजाब, चडदा पंजाब बनाएंगे'
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: NDTV
पीएम मोदी ने आज पठानकोट मेंरैली की। इस दौरान पीएम ने कहा कि हम हंसता पंजाब, बसदा पंजाब, नचदा पंजाब, चडदा पंजाब बनाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि गांव-गांव जाकर हमारी सरकार ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई। करीब 95% लोगों को पहली खुराक लगी। वैक्सीन से लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ने का कवच मिला। पीएम मोदी ने अपने भाषण में पठानकोट की पुरानी यात्राओं का भी जिक्र किया।