अमेरिका यात्रा के दौरान पेनपा ने नेंसी पेलोसी से वार्ता की, तिब्बत के लिए समर्थन देने की अपील की
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: CTA
निर्वासित सरकार में केंद्रीय तिब्बत प्रशासन अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पेनपा शेरिंग पहली बार अमेरिका यात्रा पर पहुंचे। यहां कांग्रेस नेताओं, गृह विभाग अधिकारियों, नागरिक संगठनों, तिब्बती और चीनी मूल के अमेरिकियों से उन्होंने तिब्बत के लिए समर्थन देने की अपील की। बता दें इस दौरान इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत के चेयरमैन रिचर्ड गेर और तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के प्रतिनिधि नामग्लाय चोडुप भी मौजूद थे।