पेटीएम CEO विजय शेखर शर्मा ने शेयरधारकों को लिखा पत्र, छंटनी के दिए संकेत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
पेटीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा ने अपने शेयरधारकों को से कहा है कि कारोबार में आई बाधाओं के कारण निकट भविष्य में कंपनी के राजस्व पर बुरा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। शेयरधारकों को लिखे गए पत्र में शर्मा कहा, "मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपने मुख्य भुगतान व्यवसाय को PPBL से अन्य भागीदार बैंकों में सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दिया है।"