पंजाब में कागजी स्टांप पेपर का चलन खत्म, ई-स्टांप के जरिए बचेंगे 35 करोड़ रुपये
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पंजाब में कागजी स्टांप पेपर का चलन समाप्त हुआ। अब स्टांप पेपर ई-स्टांप के रूप में उपलब्ध होंगे। जिन्हें किसी भी स्टांप विक्रेता या पंजाब सरकार द्वारा अधिकृत बैंकों से प्राप्त किया जा सकेगा। सरकार द्वारा राजस्व की होने वाली चोरी को रोकने के उद्देश्य से ये कदम उठाया गया है। इससे सालाना करीब 35 करोड़ रुपये की बचत होगी, जो स्टांप पेपरों की छपाई पर खर्च हुआ करते थे।