पाकिस्तानी सीनेटर ने पुलवामा अटैक को बताया पाकिस्तान का सबसे "शानदार पल"
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
पुलवामा अटैक के करीब 1 महीने बाद पाकिस्तान के सीनेटर मुसैद हुसैन सैयद ने इस आतंकी हमले को पाकिस्तान के लिए "सबसे अच्छा पल" करार दिया. पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सदस्य हुसैन ने यह बात ISSI द्वारा आयोजित थिंक टैंक की बैठक में कही. इतना ही नहीं उन्होंने मसूद अजहर के खिलाफ यूएन में प्रस्ताव खारिज होने को अपने मुल्क की कूटनीतिक जीत करार दिया. 1998 में न्यूक्लियर परीक्षण के बाद इस हमले को बेहतरीन पल बताया.