कंगाल पाकिस्तान का बुरा हाल, 134% तक बढ़ा व्यापारिक घाटा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पाकिस्तान का चालू वित्तीय वर्ष में मई में 134% व्यापारिक घाटा बढ़ा। बीते वर्ष इसी महीने में यह 1.466 अरब डॉलर था, वहीं अब ये बढ़कर 3.432 अरब डॉलर तक पहुंचा। व्यापार घाटे की ये हालत निर्यात में कमी और आयात में वृद्धि की वजह से हुई है। इससे पाक को विदेशी खातों पर नियंत्रण रखने में मुश्किलें आ सकती हैं। साथ ही आयात-निर्यात में भी मुश्किल आ सकती हैं।