पाकिस्तान: बांध के लिए जनता से जुटाए 9 अरब रुपये, विज्ञापन पर खर्चे 14 अरब
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
पाकिस्तान में सिंधु नदी पर बनी डायम-भाषा बांध विवादों के कारण सुर्खियों में है। दरअसल, बांध को बनाने के लिए जनता से नौ अरब रुपये जमा किए गए थे, लेकिन इसके विज्ञापन में इससे भी ज्यादा पैसा खर्च किया गया है। वहीं बांध अब तक पूरी तरह बनकर तैयार भी नहीं हुआ है। घोटाले के सामने आने के बाद पाकिस्तानी, जिन्होंने पैसा दान किया, वो पछता रहे हैं।