ठाकरे की बैठक में सिर्फ 15 विधायक, बाकी 40 गायब, बागी विधायकों की बीजेपी संग गठबंधन की शर्त
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Free press journal
मंगलवार सुबह जानकारी आई कि उद्धव सरकार के 12 बागी विधायकों ने गुजरात के सूरत में डेरा डाल दिया है और उनके साथ शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद हैं। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार चिंता में है। सीएम ठाकरे की बैठक में सिर्फ 15 विधायक पहुंचे। बाकी 40 विधायक गायब रहे। एनसीपी मुखिया शरद पवार दोपहर दो बजे प्रेस वार्ता कर महाराष्ट्र संकट पर अपना पक्ष रखेंगे।