पाकिस्तान की आर्थिक तंगी पर आरएसएस ने दी सरकार को पड़ोसी धर्म निभाने की सलाह
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
आरएसएस के सह सरकार्यवाहक डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि पाकिस्तान की भुखमरी के दौरान भारत उन्हें 10-20 टन गेहूं भेज सकता है। मौके पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार मौजूद थे। कृष्ण गोपाल बोले, 'पाकिस्तान हमसे लड़ता रहा है। भारत से 4 युद्ध लड़ चुका है। सबसे पहले हमला पाकिस्तान ही करता है। वो दिन-रात हमें अपमानित करते हैं फिर भी हम चाहते हैं कि वो सुखी हों।'