गैंगरेप मामले पर ओडिशा के कृषि मंत्री को विवादित बयान देने पर गंवानी पड़ी कुर्सी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Telegraph India
सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर शनिवार को पीएम मोदी ने ओडिशा दौरे के दौरान बारीपाडा सभा में पटनायक सरकार की आलोचना की थी. वहीं 24 घंटे के भीतर ओडिशा के कृषि औऱ पंचायती राज्य मंत्री प्रदीप महारथी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा है. दरअसल साल 2011-12 के गैंगरेप और हत्या मामले के आरोपियों के बरी होने पर महारथी ने विवादित बयान दिया था.उन्होने कहा था कि सत्य की जीत हुई है और पीड़िता को न्याय मिला है.