x

जेएनयू हिंसा के खिलाफ मार्च शुरू; CJI बोले- मुश्किल हालातों में है देश

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

जेएनयू हिंसा पर छात्रों-टीचर्स का मार्च शुरू हुआ। मार्च की इजाजत नहीं है। 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हुए। छात्र वीसी को हटवाना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि प्रदर्शनकारी बस में बैठकर मंडी हाउस तक जाएं, लेकिन मार्च ना निकालें। वहीं CAA पर CJI बोबडे बोले- देश मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। याचिका नहीं, शांति बहाली पर ध्यान दें। हिंसा रुकने के बाद ही CAA की याचिकाओं पर सुनवाई होगी।