पेगासस के इस्तेमाल का निर्णायक सबूत नहीं मिला, सरकार ने नहीं किया सहयोग- सुप्रीम कोर्ट समिति
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
सुप्रीम कोर्ट ने आज पेगासस जासूसी कांड की जांच के लिए गठित की गई समिति की रिपोर्ट का निष्कर्ष सार्वजनिक किया। मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमन्ना ने कहा कि समिति ने जिन 29 फोन की जांच की, उनमें से मात्र पांच के किसी तरह के मालवेयर से प्रभावित होने के सबूत मिले, हालांकि इस बात का कोई निर्णायक सबूत नहीं मिला कि ये मालवेयर पेगासस था। समिति ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने उसके साथ सहयोग नहीं किया।