x

NIA ने अमरावती हत्याकांड को बताया आतंकी कृत्य, कथित मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अमरावती में केमिस्ट की हत्या के मामले में FIR दर्ज कर ली है। इसमें हत्या को आतंकी कृत्य बताते हुए लिखा गया है कि यह 'भारत के एक धड़े के लोगों' को आतंकित करने के उद्देश्य से की गई थी। एजेंसी अब यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या यह साजिश देश में रची गई या इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय लिंक्स हैं। वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड के 'मास्टरमाइंड' की गिरफ्तारी की बात कही है।