'न्यू इंडिया खासकर माताएं-बहनें पुराने ढर्रे पर चलने को नहीं तैयार, दिखा सकारात्मक बदलाव'
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम बोले- नया भारत खासकर माताएं-बहनें पुराने ढर्रे पर चलने को तैयार नहीं है। इससे समाज में सकारात्मक बदलाव दिख रहा है। देश के बच्चों खासकर युवाओं में साइंस के प्रति क्रेज है। इसलिए इसरो ने युविका कार्यक्रम (युवा विज्ञानी कार्यक्रम) शुरू किया है। जिसके तहत बच्चे इसरो सेंटर्स जाकर स्पेस टेक्नोलॉजी समझेंगे। इसके अलावा मोदी ने मेघालय पर्यटन को भी लेकर विचार व्यक्त किए।