नेतन्याहू ने फिलिस्तीन का 326 करोड़ का फंड रोका, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रहा इजराइल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Times of Israel
इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली नई सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल शुरू कर दिया है। जेनिन कैंप में रह रहे आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए इजराइली बलों ने बड़ा हमला किया। नई इजराइली सरकार ने फिलिस्तीन का 326 करोड़ डॉलर का टैक्स रेवेन्यू रोका। यह टैक्स इजराइल वसूलता है और आमतौर पर फिलिस्तीनी प्राधिकरण को स्थानांतरित करता है।