कश्मीर में 32 साल बाद लौटी नवरेह की रौनक, कश्मीरी पंडितों ने भजन गाकर मनाया अपना नया साल
Shortpedia
Content TeamImage Credit: ANI
कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर में हरि पर्वत के एक मंदिर में प्रार्थना और भजन गाकर अपना नया साल का त्योहार 'नवरेह' मनाया. नवरेह महोत्सव यानी नए साल का जश्न आज मनाया जा रहा है. इसे लेकर देशभर से कश्मीरी पंडित घाटी में पहुंच गए हैं. शुक्रवार को श्रीनगर के जबर्वान पार्क में गैर-सरकारी संस्था वोमेध की तरफ से नवरेह महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आए कश्मीरी पंडितों ने बताया कि घाटी में करीब 32 साल बाद नवरेह महोत्सव को लेकर रौनक लौटी है.