म्यांमार की मिलिट्री गवर्नमेंट ने 40 पार्टियां भंग कीं, देश में इमरजेंसी लागू
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: NDTV
म्यांमार में सैन्य सरकार जुंटा ने आंग सान सू की की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेटिक पार्टी सहित 40 पार्टियों को भंग किया। सेना के मुताबिक, ये पार्टियां नए चुनावी कानून के तहत रजिस्टर करने में विफल रहीं। देश में 63 पार्टियों ने स्थानीय या राष्ट्रीय स्तर पर रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं, करीब 40 पार्टियों ने डेडलाइन तक चुनाव के लिए साइन-अप नहीं किया, जिसके बाद इन्हें भंग घोषित किया गया।