x

गृह मंत्रालय ने मुश्ताक अहमद जरगार को किया आतंकी घोषित

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Daily Excelsior

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूएपीए 1967 के तहत आतंकी संगठन 'अलउमर मुजाहिद्दीन' के फाउंडर और चीफ कमांडर मुश्ताक अहमद जरगार को आतंकी घोषित किया। वह कंधार में 1999 में इंडियन एयरलाइंस के फ्लाइट हाईजैक प्रकरण के दौरान रिहा किए गए आतंकियों में से एक है। 24 दिसंबर, 1999 को काठमांडू से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट आइसी-814 को हाईजैक कर अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था।