EC ने लोकसभा चुनाव में 3331 करोड़ रुपये से अधिक की शराब, नकदी और आभूषण किए जब्त
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हालहि में EC के आंकड़ों के मुताबिक, आमचुनाव के शुरुआती 4 चरणों में अब तक 3331 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब, नकदी और आभूषण आदि जब्त किए जा चुके हैं. जबकि पिछले आम चुनाव में आयोग का कुल खर्च 3870 करोड़ रुपये था. वहीं आंकड़े बताते हैं कि इस बार अवैध सामग्री में सर्वाधिक मात्रा नशीले पदार्थ की है. वहीं अनुमान है कि इस बार जब्त अवैध सामग्री की कीमत 3 गुना के आंकड़े को छूने वाली है.