ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे में मिले मंदिर शैली के 20 से ज्यादा आले
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
एएसआई ने तीसरे दिन ज्ञानवापी के तीनों गुंबदों और परिसर का सर्वे किया। इस दौरान गोलाकार छत में कई डिजाइन मिलीं। इनमें मंदिरों में दिखने वाले 20 से अधिक आले मिले। आलों की संरचना और आसपास उभरे चिह्नों की 3-डी मैपिंग की गई। वहीं, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि अगर अफवाह फैलाई गई कि मस्जिद में हिंदू धर्म के प्रतीक मिले हैं तो वे पूरे सर्वे का बहिष्कार करेंगे।