भीड़ का पाकिस्तानी छात्रों पर हमला, भारत ने छात्रों से बाहर न निकलने को कहा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय भीड़ के पाकिस्तानी छात्रों पर हमला करने के बाद भारत ने अपने छात्रों से अंदर ही रहने को कहा है। किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि वह छात्रों के संपर्क में है। उसने कहा, 'स्थिति अभी शांत है, लेकिन छात्रों को अभी के लिए अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है।' कोई भी समस्या होने पर छात्र 24*7 नंबर 0555710041 पर दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।