न्यूजीलैंड मीडिया संस्थानों का बड़ा निर्णय, मस्जिद गोलीबारी से संबंधित मुकदमे को लेकर नहीं करेगी कवरेज
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
न्यूजीलैंड में 15 मार्च को 2 मस्जिदों पर हुए हमले के मामले में कोर्ट कवरेज को लेकर वहां के प्रमुख मीडिया संस्थानों ने बड़ा निर्णय लिया है. बुधवार को मीडिया संगठनों ने संकल्प लिया है कि वे ऐसी कोई भी करवेज नहीं करेंगे जिससे कि क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर हमले के आरोपी को मुकदमे के दौरान चरमपंथी विचारधारा और श्वेत नागिरक की श्रेष्ठता को फैलाने में कोई मदद मिले. इन दिनों आरोपी ऑकलैंड जेल में बंद है.