आरक्षण की मांग को लेकर मराठा नेता मनोज जरांगे का अनशन जारी, महाराष्ट्र सरकार को दिया 4 दिन का अल्टीमेटम
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
महाराष्ट्र सरकार के लिए राहत की खबर देते हुए मराठा नेता मनोज जारंगे-पाटिल ने मंगलवार को अपना आंदोलन जारी रखने का फैसला करते हुए मराठा आरक्षण पर जीआर जारी करने का अल्टीमेटम चार दिन के लिए बढ़ा दिया. जारांगे-पाटिल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्पष्ट किया कि राज्य सरकार यदि चार दिनों में सरकार का संकल्प (जीआर) जारी करने में विफल रही, तो उसे भी सत्ता से हटना होगा.