मणिपुर के सांसदों ने ली लोकसभा सांसद पद की शपथ, मणिपुर-मणिपुर के नारों से गूंजा सदन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
संसद में 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो चुका है और नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने का क्रम जारी है। सोमवार को 262 सांसदों के बाद मंगलवार को शेष 281 सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ। इस बीच मणिपुर से जीते कांग्रेस के सांसदों ने भी शपथ ली। इस मौके पर सदन मणिपुर-मणिपुर के नारों से गूंज उठा। आंतरिक मणिपुर से सांसद अंगोमचा बिमोल अकोइजम ने हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ ली। विपक्ष ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया।