मलेशियाई प्रधानमंत्री ने किया संसद भंग करने का ऐलान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: the hindu
मलेशियाई प्रधानमंत्री इस्माइल सबरी याकूब ने संसद भंग करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता से देश को बचाने के लिए समय से पहले आम चुनाव करा रहे हैं। संसद का कार्यकाल समाप्त होने में अभी नौ माह बाकी थे। नंवबर में चुनाव होने की संभावना है। उनकी पार्टी यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गेनाइजेशन गठबंधन सरकार चला रही है, जिसका कई सहयोगी दलों के साथ विवाद चल रहा है।