जानें क्या है 6G विजन डॉक्यूमेंट, 6G लॉन्च होने के बाद कितनी होगी इंटरनेट स्पीड?
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: journals of india
देश 5G के बाद अब 6G की तैयारी कर रहा है। हाल ही में पीएम मोदी ने 6G विजन डॉक्यूमेंट और 6G टेस्ट बेड भी जारी किया था। 6G विजन डॉक्यूमेंट देश में इस तकनीक को लॉन्च करने का रोडमैप है। इसे टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप ने बनाया है। 6G लॉन्च होने के बाद हाई इंटरनेट स्पीड 1 टीबीपीएस तक होगी। फिलहाल, 5G की हाई इंटरनेट स्पीड 10 जीबीपीएस तक है।