कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला, हिंदुओं में 18 साल से कम उम्र में शादी अमान्य नहीं
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा है कि यदि वधू की उम्र 18 साल से कम हो तो भी हिंदू विवाह अधिनियम में शादी को अमान्य करार नहीं दिया जा सकता है। जस्टिस आलोक अराधे और जस्टिस विश्वजीत शेट्टी की बेंच ने कहा, "यह स्पष्ट है कि अधिनियम की धारा 5 के खंड (3), जिसमें प्रावधान है कि विवाह के समय लड़की की उम्र 18 साल होनी चाहिए, के दायरे में अधिनियम की धारा 11 नहीं आती है।"