बाइडन की किम जोंग को चेतावनी, परमाणु हमला किया तो तबाह होगा उत्तर कोरिया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ndtv
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक येओल और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिण कोरिया में परमाणु बैलिस्टिक पनडुब्बियों के बेड़े को तैनात करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। अपनी दूसरी राजकीय यात्रा के दौरान यून ने कहा कि अगर परमाणु हमले की स्थिति होती है तो उत्तर कोरिया को करारा जवाब दिया जाएगा। बाइडन ने चेतावनी दी कि परमाणु हमला किया तो किम जोंग शासन का अंत होगा।