स्कूल की किताब में लिखा गया- बुलबुल के पंखों पर बैठकर भारत आते थे सावरकर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
कर्नाटक में हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर को लेकर एक और विवाद खड़ा हो गया है। इस बार विवाद का कारण बना है कक्षा 8 की कन्नड़ की किताब में सावरकर पर लिखा गया एक पाठ। इसमें सावरकर का महिमामंडन करते हुए लिखा गया है कि वह बुलबुल चिड़िया की पंखों पर बैठकर अंडबार-निकोबार की जेल से भारत भ्रमण के लिए आते थे। आलोचकों ने भाजपा सरकार पर पाठ्यक्रम बदलकर सावरकर का महिमामंडन करने का आरोप लगाया है।