इजरायल को थी सुपरनोवा संगीत उत्सव पर खतरे की जानकारी, गंभीरता से नहीं लिया- रिपोर्ट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
इजरायल को सुपरनोवा संगीत उत्सव पर खतरे की जानकारी थी और 7 अक्टूबर को हमास के हमले से चंद घंटे पहले उसके खुफिया और सैन्य अधिकारियों ने बैठकें भी की थीं। हालांकि, बैठक में शामिल अधिकारियों ने इस खतरे को अधिक गंभीरता से नहीं लेते हुए निष्कर्ष निकाला कि हमास गाजा सीमा पर महज ट्रेनिंग कर रहा है और आतंकी हमले की तैयारी नहीं कर रहा। उनकी ये चूक भारी पड़ी और सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।