जासूसी के आरोप में ब्रिटेन के डिप्टी एंबेसडर को ईरान ने किया गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Vietnam Posten
मिसाइल एक्सरसाइज के दौरान मिलिट्री जोन में जासूसी करने और मिट्टी के नमूने लेने का आरोप लगाते हुए ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने ब्रिटेन के डिप्टी एंबेसडर Giles Whitaker समेत कई विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। वीडियो फुटेज जारी करके दावा किया गया कि व्हिटेकर ईरानी सेना की मिसाइल एक्सरसाइज साइट पर मौजूद थे। हालांकि, ब्रिटेन के फॉरेन ऑफिस ने ब्रिटिश डिप्लोमैट की गिरफ्तारी को झूठ करार दिया।