रूस के खिलाफ यूक्रेन में किए गए युद्ध अपराधों की जांच शुरू, फ्रांस करेगा यूक्रेन की मदद
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ft
रूस के खिलाफ यूक्रेन में किए गए युद्ध अपराधों की जांच शुरू हुई। यूक्रेनी महाभियोजक इरीना वेनेदिक्तोवा के मुताबिक, बूचा नरसंहार के साथ-साथ करीब 5 हजार रूसी युद्ध अपराध जांच के दायरे हैं। इसके अलावा, जांच में फ्रांस भी यूक्रेन की मदद करेगा। इस बीच वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की बोले, "फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने युद्ध अपराध की जांच के लिए तकनीकी व अन्य सहायता देने के लिए सहमति जताई है।"