इंडोनेशिया ने भारत को सौंपी G20 समिट की अध्यक्षता, उत्साहित दिखे पीएम मोदी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: twitter
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपी। भारत 1 दिसंबर से अध्यक्षता ग्रहण करेगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि G20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हम अपने विभिन्न शहरों और राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदता, विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।