भारतीय नौसेना में शामिल हुआ स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक INS मोरमुगाओ
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मुंबई स्थित नेवल डॉकयार्ड में P15B क्लास के स्वदेशी स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल विध्वंसक भारतीय नौसेना पोत (INS) मोरमुगाओ को भारतीय नौसेना में कमीशन किया। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि INS मोरमुगाओ का डिजाइन भारतीय नौसेना के स्वदेशी संगठन वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने तैयार किया है, जबकि इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने किया है।