गूगल प्ले स्टोर पर '2020 Sikh Referendum' ऐप, भारत में विरोध
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
गुरुनानक देव के 550वें जन्मदिवस से पहले इंटरनेट पर सनसनी मची। गूगल प्ले स्टोर पर '2020 Sikh Referendum' ऐप को जगह मिली। जिसका भारत ने विरोध किया। 2020 Sikh Referendum एक अलगाववादी मुहिम है जोकि भारत से खालिस्तान को अलग करने की बात करता है। भारत में इसका कोई भी समर्थन नहीं करता है, ये पाकिस्तानी एजेंट्स का काम है। इस ऐप में यूके, यूए, कनाडा और पाकिस्तान लिस्टेड हैं।