भारतीय नौसेना ने अरब सागर में माल्टा जहाज के अपहरण के प्रयास का दिया जवाब
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
भारतीय नौसेना अरब सागर में कथित तौर पर एक वाणिज्यिक माल्टा जहाज का अपहरण होने से बचाने के लिए आगे आई है। नौसेना ने शनिवार को कहा कि उसके युद्धपोत और समुद्री गश्ती विमानों ने अरब सागर में माल्टा-ध्वज वाले जहाज MV रूएन के अपहरण से संबंधित घटना पर तेजी से प्रतिक्रिया दी। नौसेना ने कहा कि भारतीय युद्धपोतों को MV रूएन का पता लगाने और उसकी सहायता करने के लिए खाड़ी अदन में गश्त पर भेजा गया है।