भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, कहा- 'कीव शहर से किसी भी हाल में आज बाहर निकलें भारतीय'
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: net indian
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करके कहा कि सभी भारतीय छात्र तत्काल कीव शहर को छोड़ें। बाहर जाने के लिए रेल, बस या अन्य साधन का उपयोग कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि रूसी सेना 24 घंटे के भीतर कीव शहर पर ताबड़तोड़ हमले को अंजाम दे सकती है, इसलिए एहतियातन भारतीय नागरिकों एवं छात्रों को शहर छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।